दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा बन गया नरेंद्र मोदी स्टेडियम, राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

0
36
नरेंद्र मोदी स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। इस स्टेडियम की क्षमता 1.32 लाख दर्शकों का है। बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।

इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद अब स्पोर्ट्स सिटी के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। मोदी जी जब गुजरात के सीएम थे, तब से उनका यह सपना था। मोटेरा स्टेडियम के नजदीक 251 करोड़ रुपए की लागत से दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनेगा। इसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा।

अमित शाह ने कहा, ”सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से स्पोर्ट्स सेंटर बनेगा। देश के खिलाड़ियों और उनके कोच के रहने की व्यवस्था होगी। एकसाथ 3 हजार लोग ट्रेनिंग ले सकेंगे। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से हो रही है। यह मेरा संसदीय क्षेत्र और यहां ये बड़ा काम होने की मुझे खुशी है।”

उन्होंने कहा, ‘सरदार पटेल स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स 230 एकड़ जमीन पर बनेगा। इसके अलावा 18 एकड़ का अलग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम, नारायणपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को मिला दिया जाए तो 233 एकड़ भूमि होती है। इस पर किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता कराने के लिए अहमदाबाद 6 महीने में तैयार हो जाएगा, भले वो एशियाड हो, कॉमनवेल्थ हो या फिर ओलिंपिक्स। अहमदाबाद स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा।’

क्या-क्या है इस स्टेडियम में

स्टेडियम के साथ 4 ड्रेसिंग रूम हैं। यह इस सुविधा के साथ दुनिया का एकमात्र स्टेडियम है। हर एक ड्रेसिंग रूम से जिम्नेशियम अटैच्ड है। स्टेडियम में 6 इनडोर पिच हैं, जहां बॉलिंग मशीनों की भी फैसिलिटी है।

मोटेरा में अत्याधुनिक क्लब हाउस भी है, जिसमें 50 डीलक्स रूम और पांच सूट रूम, इनडोर और आउटडोर गेम्स, रेस्तरां, ओलिंपिक साइज का स्वीमिंग पूल, जिम्नेशियम, पार्टी एरिया, 3डी प्रोजेक्टर थियेटर/टीवी रूम हैं।