24 घंटे में 3402 लोगों की कोरोना से मौत, 91266 नए मामले आए सामने

0
16
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले अब एक लाख से नीचे हो गए हैं। लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 की वजह से एक बार फिर 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि इस दौरान 91 हजार नए केस सामने आए हैं।

इससे पहले गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में नए कोरोना के मामले 94 हजार से ज्यादा आए थे और 6148 लोगों की मौत हो गई थी। मौत का यह आंकड़ा बिहार में हुई मौतों के आंकड़े को अपडेट करने के बाद बढ़ गया था।

24 घंटे में 91266 नए मामले

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 91 हजार 266 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, वहीं इस दौरान 3402 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 92 लाख 73 हजार 338 हो चुकी है, जबकि अबतक 3 लाख 63 हजार 97 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 1.33 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं।

भारत में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 77 लाख 78 हजार 894 हो चुकी है। देशभर में एक्टिव कोरोना केस में भी कमी आई है। फिलहाल 1 लाख 31 हजार 347 लोगों का इलाज चल रहा है।