कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हावड़ा में रैली करके ममता बनर्जी पर निशाना साधा। रैली में स्मृति ईरानी ने कहा कि दीदी को ‘जय श्री राम’ से बैर है। राजीब बनर्जी समेत 5 टीएमसी नेता भी स्मृति के साथ रैली में नजर आए। रैली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले आज केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने हावड़ा में चुनाव प्रचार किया। बता दें कि स्मृति ईरानी चुनाव से पहले पहली बार बंगाल दौरे पर आई हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हावड़ा में चुनाव प्रचार किया।
रैली के दौरान स्मृति ने कहा कि दीदी को जय श्रीराम से बैर है। दीदी की टीएमसी जाने वाली है और बीजेपी आने वाली है। लोग ऐसी पार्टी का कतई समर्थन नहीं करेंगे जो आपसी में लड़ाती हो और अपने फायदे के लिए केंद्र सरकार से नफरत करती हो।
रैली में गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। राजीब बनर्जी ने रैली के दौरान बीजेपी की तारीफ की और कहा, ‘हम पश्चिम बंगाल में डबल इंजन सरकार चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सोनार बांग्ला के लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्र और राज्य दोनों जगह हों।’
बता दें कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी के साथ वैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष ने शनिवार को बीजेपी जॉइन की थी। राजीब बनर्जी ने पिछले हफ्ते ही कैबिनेट पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद उन्होंने टीएमसी से भी रिजाइन कर दिया था।