असम में फिर से खिलेगा कमल, जानें क्या कहता है एग्जिट पोल बंगाल के बारे में

0
17
विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल

पश्चिम बंगाल में आज आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया। 2 मई को पश्चिम बंगाल समेत, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में वोटों की गिनती होगी। 5 प्रदेशों के नतीजों का महा एग्जिट पोल आ गया है। आइए जानते हैं क्या कहता है चुनाव नतीजों के बारे में एग्जिट पोल। किसे मिलेगी सत्ता की चाभी और किसे जनता दिखाएगी बाहर का रास्ता।

पांच न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल्स में बीजेपी ममता बनर्जी की टीएमसी को कड़ी टक्कर दे रही है। हालांकि यह एक अनुमान मात्र है। वास्तविक नतीजे 2 मई को आएंगे। लेकिन जो आंकड़े अभी आ रहे हैं, उसके मुताबिक, बंगाल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है।

बता दें कि साल 2016 में पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 294 सीटों में से 211 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने 76 सीटों पर कब्जा किया था। भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 3 सीटों पर जीत मिली थी।

पश्चिम बंगाल (194 सीटें)

Exit PollBJPTMCCongOthers
आज तक- Axis1151581900
इंडिया TV183760900
Republic-CNX1431331600
TV91301472100
Maha Exit Poll (Zee)1431291700

 

साल 2016 के चुनावी नतीजों की बात करें तो असम में 126 सीटें हैं और यहां पिछले चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए ने 86 सीटें जीती थीं और कांग्रेस नीत यूपीए ने 26 सीटों पर कब्जा जमाया था। एआईयूडीएफ ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी।

असम (126 सीटें)

Exit PollBJP+Cong+Others
आज तक-Axis80452
न्यूज 24 Chanakya70560
abp-C Voter54593
Republic CNX79542
Maha Exit Poll73512

 

तमिलनाडु में DMK सरकार बनाती नजर आ रही है। आज तक एक्सिस ने DMK को 185 सीटें मिलने का अनुमान जताया है जबकि AIADMK के खाते में सिर्फ 46 सीटें जाती नजर आ रही हैं। सी वोटर के अनुसार, DMK को 175 सीटें मिल सकती हैं और AIADMK को 75 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है।

तमिलनाडु (234 सीटें)

Exit PollAIADMK+DMK+Others
आज तक-Axis461853
abp-C voter571752
न्यूज 24 Chanakya641664
Republic CNX631656
Maha Exit Poll571734

 

केरल (140 सीटें)

Exit PollLDFUDFOthers
आज तक- Axis112280
abp C-Voter74652
न्यूज 24- Chanakya102353
Republic-CNX76613
Maha Exit Poll91472

 

पुडुचेरी (30 सीटें)

Exit PollCong+BJP+Others
आज तक-Axis000000
abp C-Voter000000
न्यूज 24- Chanakya000000
Republic-CNX11-1316-200-0
Maha Exit Poll000000

 

वहीं टीएमसी प्रवक्ता ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में लोग अपनी दीदी को फिर से सत्ता की चाभी देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने न तो सीएम का चेहरा पेश किया और न ही किसी तरह का काम किया है।