खड़गपुर में पीएम मोदी लाइव – दीदी से कुछ भी बोलो तो गुस्सा हो जाती हैं

0
26
खड़गपुर में पीएम मोदी लाइव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी खड़गपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं। खड़गपुर  में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के लोग हमें एक बार सेवा का मौका दीजिए, हम अपनी जान खपा देंगे। खड़गपुर की सभा के बाद पीएम मोदी करीब ढाई बजे असम पहुंचेंगे और फिर दोपहर साढ़े तीन बजे छाबुआ में एक सभा को संबोधित करेंगे।

लाइव अपडेट 

इस बार जोर से छाप, कमल छाप….। इस बार भय नहीं, सिर्फ जय। पश्चिम बांग्ला….मानुषे जय। – खड़गपुर में पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल को पढ़ाई, दवाई, सुनवाई, सिंचाई और कमाई सुनिश्चित करने वाली सरकार चाहिए। डबल इंजन की सरकार यहां पर ज्यादा रोजगार और उद्योग के अवसर बनाएगी।

तृणमूल के वसूली गिरोह और सिंडिकेट के कारण कई उद्योग बंद हो गए। यहां सिर्फ एक उद्योग चलने दिया गया, जिसका नाम माफिया उद्योग है। अवैध खनन के तार बंगाल में कहा से जुड़े हैं, ये यहां का बच्चा-बच्चा जानता है।

पश्चिम बंगाल में दीदी विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। दीदी को आपने जनादेश दिया लेकिन दीदी ने आपके साथ विश्वासघात किया और आपके सपनों को चूर-चूर कर दिया। दीदी को लगता है कि अगर केंद्र की योजना का फायदा लोगों को होगा तो वो मोदी को वोट देंगे।

पश्चिम बंगाल में अलग तरह का सिंगल विडो सिस्टम है। बंगाल में सिंगल विंडो सिस्टम है… भाई को विंडो। पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुजरे बिना कुछ नहीं हो सकता: पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान दीदी के खेला होबे के नारे पर तंज कसा। मोदी ने कहा कि वो कहती हैं कि खेला होबे…यहां के लोग कहते हैं कि खेला शेष होबे और विकास आरंभ होबे।

बंगाल में शिक्षक भर्ती के नाम पर बंगाल का युवा कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने को मजबूर है। जो बोर्ड और कमीशन भर्तियों के लिए बनाए गए, उन्हें टीएमसी के हवाले कर दिया गया है: PM मोदी, खड़गपुर रैली के दौरान

पीएम मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पास दिलीप घोष जैसा अध्यक्ष है। मोदी ने कहा कि दिलीप घोष बीते कितने सालों से यहां हमारी सरकार बनाने के लिए मेहनत करते रहे। उन्हें मौत के घाट उतारने की कोशिश हुई, लेकिन वो ममता दीदी से डरे नहीं।

जहां-जहां राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां केंद्र और बीजेपी की सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत के साथ लोगों की सेवा में लगे हैं। आप मुझे बताइए, अगर कहीं कोई गाड़ी कीचड़ में फंसी हो तो सारे यात्री उतरकर उसे एक दिशा में धक्का मारते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर आधे यात्री एक तरफ और दूसरे दूसरे अलग दिशा में ताकत लगाएं तो क्या गाड़ी कीचड़ से निकलेगी। बंगाल में भी दोनों ताकत एक दिशा में लगेगी, तभी राज्य का भला होगा।