अभी अगर यूपी में विधानसभा चुनाव हुए तो इस पार्टी को मिलेगा पूर्ण बहुमत

0
174
Now if the assembly elections are held in UP, then this party will get an absolute majority

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी जहां किसान आंदोलन के बहाने पार्टी को फिर से जीवित करने का प्रयास कर रही हैं, तो वहीं सपा नेता और अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपनी पार्टी को देशभर में मजबूती देने के लिए काम कर रहे हैं।

बसपा प्रमुख मायावती आगामी पंचायत चुनाव में अपनी जमीन तलाशने का प्रयास कर रही हैं। वो पंचायत चुनाव के बहाने 2022 की जमीन तैयार करने में लगी हैं। लेकिन इन सबके बीच जनता का मूड क्या है? जनता किसे पसंद करती है यह बड़ा ही रोचक है।

बीजेपी की केंद्रीय सरकार द्वारा लिए गए बड़े और अहम फैसलों के बीच कई बार विरोध के सुर भी देखने को मिले। इन सबके बीच क्या जनता बीजेपी से खुश है? या फिर यूपी की जनता 2022 में सत्ता की चाबी किसी और थमाने जा रही है। इन सब सवालों का जवाब ABP News के सर्वे में मिला है।

एबीपी न्यूज द्वारा किए सर्वे में सभी आशंकाओं को नकारते हुए एक बार फिर से राज्य में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। अगर अभी यूपी में चुनाव होते हैं तो बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ राज्य में सरकार बना लेगी।

किसे कितनी प्रतिशत सीटें मिलेंगी?

कुल सीट – 403

बीजेपी – 41 फीसदी
एसपी – 24 फीसदी
बीएसपी – 21 फीसदी
कांग्रेस – 6 फीसदी और
अन्य – 8 फीसदी

सर्वे में एक बार फिर से कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक नहीं दिख रही है। हालांकि अखिलेश और मायावती को अगर सर्वे के मुताबिक वोट मिलते हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ गठबंधन करते हैं यहां पर बाजी पलट सकती है। हालांकि इसकी उम्मीद बहुत कम है कि अखिलेश और मायावती एक साथ आएंगे।

उत्तर प्रदेश के सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो बीजेपी को 284-294, एसपी को 54-64, बीएसपी को 33-43 सीटें मिलती दिख रही है। कांग्रेस के खाते में एक से सात सीटें आ सकती हैं। अन्य को 10 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है।

किसे कितनी सीट मिलेगी?

बीजेपी – 284 -294
एसपी – 54 -64
बीएसपी – 33-43
कांग्रेस – 1-7
अन्य – 10-16

बता दें कि एबीपी न्यूज ने यह सर्वे यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर की है। सर्वे में 15 हजार 747 लोगों से बात की गई।