ममता के बंगाल में राज्यपाल की गाड़ी रोकी, लगाया गो बैक के नारे, गुस्से में धनखड़ ने लगाई इंस्पेक्टर की क्लास

0
21
पश्चिम बंगाल जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़

कोलकाता। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले थे। इस दौरान राज्यपाल धनखड़ का कूचबिहार में कुछ लोगों ने विरोध किया और गो बैक के नारे भी लगाए गए। लोगों द्वारा नारेबाजी करते देख राज्यपाल अपनी गाड़ी से उतरे और नाराज होकर सुरक्षा में तैनात एक इंस्पेक्टर को डांट दिया।

दरअसल, बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले थे। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कूचबिहार के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई थी। जब राज्यपाल यहां पहुंचे तो कुछ लोगों ने विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए।

हंगामे को लेकर राज्यपाल ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने इस दौरान पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। मैं ऐसी घटना कभी सोच भी नहीं सकता था।

हिंसा पीड़ितों से मुलाकात के बाद बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि मैंने लोगों की आंखों में पुलिस का डर देखा। वे पुलिस के पास जाने तक से डरते हैं। धनखड़ ने कहा कि उनके घरों को लूटा गया। यह लोकतंत्र का विनाश है।

मीडिया के बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मैंने राज्य सरकार ने कहा कि मैं चुनाव के बाद हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगा, तो सीएम ने कहा कि राज्यपाल राज्य सरकार की अनुमति के बिना क्षेत्रों का दौरा नहीं कर सकते। यह सुनकर मैं दंग रह गया था। मैंने सीएम को लिखा और उसे बताया कि यह असंवैधानिक है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद कूचबिहार में हिंसा हुई। हिंसा के दौरान कई लोगों के घरों में लूटपाट की गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए असम के शरणार्थी शिवरों में रह रहे हैं। जिस प्रकार से राज्यपाल ने मीडिया से बात की है उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में जब राज्यपाल को बीच सड़क पर रोका जाता है तो आम आदमी की स्थिति क्या होगी।