टूटा पिछले 10 महीने का रिकॉर्ड, 40,000 के करीब नए कोरोना केस ने मचाई तबाही

0
117
भारत में कोरोना के नए मामले

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। 2020 के आखिरी महीनों मिली राहत अब बेअसर होती दिखाई दे रही है। कोरोना अब फिर से अपने चरम पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 40 हजार के करीब नए केस सामने आए हैं।

कोरोना का केस सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 25,833 नए केस मिले हैं। देश के कुल 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जनवरी के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 5 मार्च के बाद लगातार 10,000 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

महाराष्ट्र में बीते 4 दिनों में कोरोना के नए केस आने का आंकड़ा 20,000 के पार पहुंच चुकी है। वहीं बात दिल्ली की करें तो दिल्ली में रोजाना आने वाले कोरोना केस की संख्या 600 के पार पहुंच गई है। दिल्ली में पिछले 78 दिनों में सबसे बड़ा आंकड़ा है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए केसों में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

इन राज्यों में मिल रहे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के बाद जिन राज्यों में सबसे ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं उनमें गुजरात, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, हरियाणा. दिल्ली, यूपी और राजस्थान शामिल हैं।

रिपोर्ट की बात करें तो गुजरात में 1,276 नए केस मिले हैं। वहीं तमिलनाडु में 989 केस, मध्यप्रदेश में 917 केस, हरियाणा में 633 केस, दिल्ली में 607 केस, उत्तर प्रदेश में 321 केस और राजस्थान में 327 नए केस सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में भी चुनावी मौसम के बाच 323 नए कोरोना केस सामने आए हैं।