बंगाल में बरसे अमित शाह, बोले – दीदी की राजनीति है ‘झगड़ा लगाओ और राज करो’

0
27
पश्चिम बंगाल में अमित शाह

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच अमित शाह शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान नादिया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। जनसभा में अमित शाह ने ममता बनर्जी पर एक के बाद एक आरोप लगाए।

जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘पूरे बंगाल में एक बात निश्चित है कि 2 मई को दीदी जा रही हैं। 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में भाजपा सरकार आ रही है।’

पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हो रही हिंसा पर उन्होंने कहा कि दीदी ने झगड़ा लगाओ और राज करो की राजनीति अपनाई है। इसीलिए बंगाल में इतनी हिंसा हो रही है। दीदी कहती हैं कि मुसलमानों को कह दो कि आपके लिए कैंप लगेंगे, आपको निकाल देंगे। ये सारी बातें फैलाओ।

गृहमंत्री ने कहा, ‘बंगाल की माताओं-बहनों को कहना चाहता हूं कि 2 मई को भाजपा सरकार बना दो, पूरे बंगाल में KG से PG तक की पढ़ाई के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। बंगाल में भाजपा सरकार बनते ही हम मतुवा, नामशूद्र समाज के लोगों सम्मान के साथ भारत का नागरिक बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि दीदी को जितना विरोध करना है, वो करें, हम सीएए के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देंगे। भतीजा कल्याण में व्यस्त ममता दीदी की विदाई का समय आ गया है। ममता दीदी की विदाई धूम-धाम से होनी चाहिए। बड़े नेता की विदाई बड़े मार्जिन से होनी चहिए।

इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनाई है तो 200 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाइए, तब जाकर दीदी की सम्मान के साथ विदाई होगी। बंगाल में भाजपा सरकार बनते ही हम मतुवा, नामशूद्र समाज के लोगों सम्मान के साथ भारत का नागरिक बनाएंगे।

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री 24 घंटे सोचते हैं कि देश के गरीबों का कल्याण हो। दीदी 24 घंटे सोचती हैं कि मेरा भतीजा कब मुख्यमंत्री बने।’

गृहमंत्री ने कहा, ‘अभी-अभी इनकी एक ऑडियो क्लिप आई। उत्तर बंगाल के कूचबिहार में 4 लोग मारे गए। दीदी कह रही हैं उनका अंतिम संस्कार मत करना। मेरे आने के बाद उनको ट्रक में रखेंगे, घुमाएंगे और वोट बटोरेंगे। अरे दीदी शर्म करो। मृतक लोगों पर राजनीति करना चाहती हो।’

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 5 चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। तीन चरणों का चुनाव अभी होना है।