EPFO: पीएफ पर पहले की तरह मिलता रहेगा ब्याज, सरकार ने कोई कटौती नहीं की

0
36
ईपीएफओ

नई दिल्ली। ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर की घोषणा कर दी है। इस वित्त वर्ष में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय न्यास मंडल ने ब्याज दर 8.5 फीसद देने की घोषणा की।

हालांकि इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि ईपीएफओ इस वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ पर ब्याज दरों को घटा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

कब कितना मिला था ब्याज

वित्त वर्ष 2014-15 में 8.75 प्रतिशत ब्याज दर
वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 प्रतिशत ब्याज दर
वित्त वर्ष 2016-17 में 8.65 प्रतिशत ब्याज दर
वित्त वर्ष 2017-18 में 8.55 प्रतिशत ब्याज दर
वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 प्रतिशत ब्याज दर
वित्त वर्ष 2019-20 में 8.5 प्रतिशत ब्याज दर
वित्त वर्ष 2020-21 में 8.5 प्रतिशत ब्याज दर

वित्त वर्ष 2015-16 में सबसे ज्यादा ब्याज दर मिला था। हालांकि उसके बाद इसमें धीरे-धीरे कटौती होते गई। 2014-15 में 8.75 प्रतिशत ब्याज दर था जिसे वित्त वर्ष 15-16 में बढ़ाकर 8.8 किया गया। लेकिन अगले ही वित्त वर्ष में इसे घटाकर 8.65 कर दिया गया। वित्त वर्ष 2020-21 में पीएफ पर 8.50 फीसदी ब्याज दर मिलेगा।