टूलकिट केस के मामले में दिशा रवि की पुलिस हिरासत तीन दिनों के लिए बढ़ी

0
46
दिशा रवि टूलकिट केस

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर टूलकिट फैलाने के मामले में गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की पुलिस हिरासत तीन दिनों के लिए बढ़ा दी है। आज दिशा रवि की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले के सह-आरोपित शांतनु 22 फरवरी को पूछताछ के लिए आएगा। उन्होंने कहा कि दिशा रवि ने निकिता और शांतनु पर आरोप लगाया है। दिशा रवि को दूसरे सह-आरोपितों के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है। बता दें कि कोर्ट ने पिछले 14 फरवरी को दिशा रवि को पुलिस हिरासत में भेजा था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिशा रवि को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस का आरोप है कि दिशा रवि ने किसान आंदोलन से जुड़े उस डॉक्युमेंट को शेयर किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट किया था।

दिशा पर टूलकिट नाम के उस डॉक्युमेंट को एडिट करके उसमें कुछ चीजें जोड़ने और उसे फॉरवर्ड करने का आरोप है। यह टूलकिट तब चर्चा में आया था, जब इसे ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया।

जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 4 फरवरी को एफआईआर दर्ज किया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए, 120ए और 153ए के तहत बदनाम करने, आपराधिक साजिश रचने और नफरत फैलाने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की है।