सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ा, दिल्ली में घुसे

0
36

26 जनवरी को किसानों द्वारा आहुत ट्रैक्टर मार्च में हजारों किसानों की भीड़ सिंघु, टिकारी और गाजीपुर बॉर्डर पर जुट गई है। सभी बॉर्डरों पर किसान और ट्रैक्टर ही दिख रहे हैं। ट्रैक्टर मार्च की तैयारियाँ जोड़ों पर है। किसान आंदोलन और आतंकी हमले के इनपुट्स को देखते हुए गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं।

किसान गणतंत्र परेड सिंघु टिकारी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर एतिहातन सुरक्षा कड़ी कर दी है। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन दो महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

सोमवार को किसान यूनियनों ने कहा कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के समाप्त होने के बाद ही किसानों की ट्रैक्टर रैली शुरू होगी। लेकिन रैली समय से पहले ही शुरू हो गई।

क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता दर्शनपाल ने कहा कि जहां तक ट्रैक्टर रैली की बात है तो इससे सरकार को हमारी शक्ति के बारे में एक एहसास होगा और उसे पता चलेगा कि आंदोलन केवल हरियाणा या पंजाब तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे देश का आंदोलन है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कूच या प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा, जैसा कि अबतक रहा है।