पंजशीर घाटी को छोड़कर पूरा अफगानिस्तान तालिबान के कब्जे में है। पंजशीर पर कब्जे के लिए तालिबान की लड़ाई भी चल रही है। काबुल न्यूज़ के मुताबिक, पंजशीर के अंदराब जिले में सोमवार को हुई लड़ाई में 50 से अधिक तालिबानी आतंकियों के मारे जाने की खबर है। नॉर्दर्न अलायंस के लड़ाकों ने तालिबान के 20 से अधिक लड़ाकों को बंधक भी बना लिया है।
तालिबान का क्षेत्रीय कमांडर भी ढेर
रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़ाई में तालिबान के क्षेत्रीय कमांडर के मारे जाने का दावा भी किया गया है। वहीं इस लड़ाई में पंजशीर समर्थक एक लड़ाके की मौत हुई है और 6 घायल हुए हैं। हालांकि तालिबान ने इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की है।
दरअसल, पंजशीर घाटी अफगानिस्तान का वो एकमात्र प्रांत है, जहां अभी तालिबान का कब्जा नहीं हुआ है। यहां विद्रोहियों की अगुआई कर रहे अहमद मसूद के लड़ाके जंग के लिए तैयार हैं। नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट यानी नॉर्दर्न अलायंस को लीड कर रहे मसूद ने कहा कि युद्ध की तैयारी है, पर अगर रास्ता निकालने के लिए बातचीत होती है तो उसके लिए भी तैयार हैं।
तालिबानियों से टक्कर लेने के लिए 9 हजार की फौज
अहमद मसूद ने पंजशीर में विद्रोही नेताओं को साथ मिला लिया है। अफगानी फौजों और तालिबान विद्रोहियों को भी इकट्ठा किया है। रेजिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता अली मैसम नजारी ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि तालिबानियों के खिलाफ करीब 9 हजार लड़ाकों की फौज तैयार कर ली गई है। इस फौज को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है। गाड़ियां और हथियार भी हैं।