अफगानिस्तान में तालिबानी राज का अगला कदम, बदलेगा अफगानिस्तान का नाम

0
19
अफगानिस्तान में तालिबानी राज

काबुल में रविवार को प्रवेश के साथ ही तालिबान ने ऐलान किया है कि देश का नाम इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान कर दिया जाएगा। तालिबान के एक अधिकारी ने कहा है कि इस नाम की घोषणा प्रेसीडेंसियल पैलेस से की जाएगी। उधर, अमेरिका के वरिष्ठ सैन्य कर्मचारी का कहना है कि काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करके सेना के व्यवसायिक विमान लगातार उड़ान भर रहे हैं।

काबुल में अपने सभी उपक्रम बंद कर अमेरिका ने अपने नागरिकों को सुरक्षित रहने और सभी के सुरक्षित एयरलिफ्ट कराने की बात कही है। भारत भी अपने दूतावास के स्टाफ को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास कर रहा है। उधर, तालिबान का अफगानिस्तान में कब्जा होने पर फ्रांस ने काबुल से अपना दूतावास हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित किया है।

तालिबान के शीर्ष अधिकारी ने अफगानिस्तान का नाम बदलकर इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान करने का ऐलान करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह से बचें। तनाव से बचे। तालिबान ने सभी सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान 20 साल बाद लौट आया है। आइए मिलकर एक नई शुरुआत करते हैं।

बता दें कि तालिबान द्वारा राजधानी काबुल को कब्जा में करने के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी और अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अपने कुछ करीबियों के साथ देश छोड़ चुके हैं। काबुल में स्थिति बदतर हो गई है। काबुल एयरपोर्ट पर लोगों का हुजुम उमड़ा हुआ है। लोग किसी भी हालत में देश छोड़ना चाहते हैं।

सोमवार को ही काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी घटना हुई। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। काबुल एयरपोर्ट पर फिलहाल अमेरिका सेना का कब्जा है लेकिन बाहर तालिबानियों का कब्जा है।