नई दिल्ली। बजट सत्र को लेकर शनिवार को पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में अध्यक्षता की। बैठक में पीएम मोदी ने किसानों से बातचीत के मुद्दे पर कहा कि सरकार किसानों से बातचीत को हमेशा तैयार है। किसानों से कृषि मंत्री की ओर से किया गया वादा आज भी कायम है। सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने क्या कहा इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिया।
पीएम ने कहा कि किसानों से सरकार सिर्फ एक फोन कॉल दूर है। बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबीं आजाद, तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्दोपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत और शिरोमणि अकाली दल के नेता बलविंदर सिंह ने अपना-अपना पक्ष रखा। जदयू ने कृषि कानूनों का समर्थन किया।
बता दें कि दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर किसानों द्वारा कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग लगातार कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने भी लोकसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में इसी तरह की मांग की।
इस बार विपक्ष ने पूरी तरह से मूड बनाकर रखा है कि किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर सदन में चर्चा अवश्य होना चाहिए। सरकार ने सुझाव दिया है कि किसान आंदोलन का मुद्दा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठाया जा सकता है।