नई दिल्ली। नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के निकट हुए ब्लास्ट के मामले में स्पेशल सेल ने घटना स्थल की थ्रीडी-मैपिंग करवाई है। स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध ईरानी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिये गए इन दोनों से स्पेशल सेल के अलावा बाकी एजेंसियां भी पूछताछ करने में जुटी हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद नामक संगठन ने अपने संदेश में बताया है कि अल्लाह की मदद से वह अति सुरक्षित कहे जाने वाले स्थान पर घुसकर आईईडी धमाका कर पाए हैं। यह तो हमलों की सीरीज का पहला ट्रेलर है। आगे भारतीय शहरों को निशाना बनाकर सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचारों का बदला लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य जांच एजेसियां इस संदेश की भी जांच में जुट गई हैं।
विस्फोट की कड़ियां जोड़ने के लिए स्पेशल सेल की टीम आसपास मौजूद बंगलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि विस्फोट से कुछ देर पूर्व दो संदिग्ध एक कैब में बैठकर वहां पहुंचे थे। दोनों ने एक पॉलीथीन में लिपटा हुआ सामान वहां डाला था।
इसकी जांच के बाद ही पुलिस ने दोनों कथित आरोपितों को हिरासत में लिया। पुलिस अधिकारी घटना के चश्मदीदों को भी तलाश करने में जुटे हुए हैं। पुलिस व जांच एजेंसियां इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आतंकियाें ने कहीं और तो विस्फोटक नहीं रखा था।