बच्चों को वैक्सीन लगाने की इजाजत सितंबर तक मिल सकती है, इस वैक्सीन का हो रहा है ट्रायल

0
18
बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन

नई दिल्ली। देश में कोरोना से बचाव के लिए अब बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत अभी वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक को कोवैक्सीन के बच्चों में ट्रायल की अनुमति दी है।

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि बच्चों पर कोवैक्सिन के फेज-2 और फेज-3 के ट्रायल के डेटा सितंबर तक आ जाएंगे और उसी दौरान बच्चों के लिए वैक्सीन की मंजूरी भी मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन को भारत में मंजूरी मिलने पर यह बच्चों के लिए दूसरा विकल्प हो सकता है। गुलेरिया ने ये भी कहा है कि अब स्कूलों को खोलने पर विचार करना चाहिए लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि शैक्षणिक संस्थान कहीं सुपर स्प्रेडर न बन जाएं। इसके लिए गुलेरिया ने सलाह दी है कि कंटेनमेंट जोन में स्कूलों को एक दिन छोड़कर एक दिन खोला जा सकता है।

कहां हो रहा है ट्रायल

भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल दिल्ली और पटना एम्स में चल रहा है। यहां पर 2 से 17 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल हो रहा है। 12 मई को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसकी मंजूरी दी थी।