BRO के दो केंद्रों का रक्षामंत्री ने किया उद्घाटन, बोले- संगठन का राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका

0
16
बीआरओ संगठन

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित सीमा सड़क संगठन (BRO) मुख्यालय का दौरा किया। मुख्यालय पहुंचकर रक्षामंत्री ने ‘सड़क, पुल, हवाई क्षेत्र और सुरंगों के लिए उत्कृष्टता केंद्र’ (Centre of Excellence for Roads, Bridges, Airfield and Tunnels) और ‘सड़क सुरक्षा और जागरूकता के लिए उत्कृष्टता केंद्र’ (Centre of Excellence for Road Safety and Awareness) का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के समय से ही बीआरओ दुर्गम और दूरदराज इलाकों में सड़क, सुरंग और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है और राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका दे रहा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में सबसे महत्वपूर्ण है क्नेक्टिविटी। कनेक्टिविटी के लिए, भीषण सर्दी, गर्मी, बरसात, बर्फबारी जैसी कठिनाइयों के बीच भी हमारे बीआरओ के कर्मी, बिना थके और थमे लगातार काम करते चले आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बीआरओ ने पिछले 5 से 7 सालों में कई उपलब्धियाँ हासिल किया है। संगठन जितना बड़ा होता है, उसका प्रबंधन भी उतना ही जटिल होता है। ऐसे में आज लॉन्च हो रहे चारों सॉफ़्टवेयर, संगठन के कामों में दक्षता लाएंगे, उनका समय भी बचाएंगे। इनका निर्माण, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान की भी सफलता का प्रतीक है।

उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि सड़क दुर्घनाएं हमारे लिए आज चिंता का विषय है। हर व्यक्ति मानो मानकर चलता है कि दुर्घटना तो दूसरों के लिए बनी है; मेरे साथ थोड़े कोई दुर्घटना होगी! और इसलिए वह उतनी सावधानी नहीं रखता है, जितनी रखनी चाहिए।

राजनाथ ने कहा कि रोड सेफ्टी एंड अवेयरनेस पर आधारित यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, हमेशा नए-नए तरीकों से लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करेगा, उनकी सुरक्षा करेगा, ऐसा मेरा विश्वास है।