ब्रिटेन में कोरोना ने मचाई तबाही, पहली बार जनवरी के बाद 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए

0
24
कोरोना महामारी वायरस

ब्रिटेन में कोरोना वायरस की अप्रत्याशित उछाल ने एक बार फिर से दहशत पैदा कर दी है। ब्रिटेन में जनवरी के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं।

खतरनाक कोरोना वायरस से बीते 24 घंटों में ब्रिटेन में 49 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में जिस तरह से कोरोना का विस्फोट हो रहा है, उससे एक बार फिर से दुनिया के देशों में डर का माहौल बनने लगा है।

ब्रिटेन के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोना के 51,870 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को मुताबिक, एक सप्ताह में कोरोना से पॉजिटिव केसों की संख्या में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अस्पतालों में भी फिर से भीड़ बढ़ने लगी है। कोरोना के मामलों में अचानक उछाल के बाद अब अस्पताल में मरीजों की संख्या और मौतें दोनों लगातार बढ़ रही हैं।

यह 15 जनवरी को सबसे अधिक 55,761 मामले सामने आए थे। हालांकि, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद का कहना है कि ब्रिटेन में दो-तिहाई वयस्कों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक मिल गई हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने लक्ष्य को लगभग एक सप्ताह में पूरा कर लिया है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।