सोनिया गांधी का संदेश मिलते ही कैप्टन को सब कबूल, ऐसा क्या है संदेश में?

0
16
पंजाब कांग्रेस में कलह

पंजाब कांग्रेस में रार के बीच प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने शनिवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की। बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन ने कहा कि उन्हें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का हर फैसला मंजूर होगा।

ऐसे में यह सवाल उठता है कि ऐसा क्या था सोनिया गांधी के संदेश में कि एक रात पहले तक सिद्धू को लेकर नाराज कैप्टन अचानक सब कबूल कर लिया? लेकिन हरीश रावत से मुलाकात के बाच अभी तक कैप्टन ने कुछ नहीं कहा है।

हालांकि उनके मीडिया सलाहकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पंजाब के सीएम ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से जो भी फैसला लिया जाएगा, उसका सब सम्मान करेंगे। कैप्टन ने कुछ मुद्दे उठाए हैं जिनपर रावत ने सोनिया गांधी से चर्चा का भरोसा दिया है।

बैठक के बाद बाहर निकलने हरीश रावत ने भी इन्हीं शब्दों को दोहराया और कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जो भी फैसला करेंगी, उसका वह सम्मान करेंगे।

यह हो सकता है फॉर्मूला

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, यह कहा जा रहा है कि दिल्ली से आलाकमान का जो फैसला लेकर हरीश रावत चंडीगढ़ आए हैं उसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस की कमान नवजोत सिद्धू को दी जाएगी और तीन अन्य कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाएंगे। 3 नए कार्यकारी अध्यक्ष एक दलित, हिंदू और सिख समुदाय से होंगे।