डॉ हर्षवर्धन और नितिन गडकरी की मौजूदगी में बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की नई दवा

0
47
कोरोना की दवा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने पहले ही कोरोनिल नाम से एक इन्यूनिटी बूस्टर दवा लॉन्च की थी। अब कंपनी ने कोरोना के लिए नई दबा पेश की है। बाबा रामदेव ने कहा कि यह दवा WHO द्वारा सर्टिफाइड है।

बाबा रामदेव ने जिस नई दवा को लॉन्च किया है उसका नाम भी कोरोनिल टैबलेट ही है। कंपनी का कहना है कि इस दवा से दुनिया के 158 देशों को कोरोना से निपटने में मदद मिलेगी।

बता दें कि पतंजलि ने पिछले साल जून में ही कोरोना की दवा कोरोनिल के नाम से लॉन्च की थी। जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। इसके बाद कंपनी ने कहा था कि यह दवा कोरोना को खत्म करने का दावा नहीं करती है बल्कि यह एक इम्युनिटी बूस्टर है।

जिस नई दवा को बाबा रामदेव ने लॉन्च किया है उसके बारे में पतंजलि आयुर्वेद की तरफ बताया गया है कि इस दवा को 100 से अधिक वैज्ञानिकों ने मिलकर बनाया है। पंतजलि के मुताबिक इन दवाओं से कोरोना को खत्म करने में भी मदद मिलेगी और इम्युनिटी भी बूस्ट होगी।