Kerala Weather Updates: भारी बारिश के बाद केरल में बाढ़ और भूस्खलन

0
16
केरल में भारी बारिश

केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लगातार बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम के कारण देश के कई राज्यों में मौसम ने फिर से करवट बदल ली है।

केरल में बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचा दी है। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है। बीते दिन एनडीआरएफ की टीम ने कोक्कयार, इडुक्की में बचाव अभियान चलाया है। बारिश के बाद यहां पर भूस्खलन हो गया था।

भारी बारिश के बाद 11 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), दो सेना और दो रक्षा सेवा कोर (DSC) टीमों सहित केंद्रीय बलों की टीमों को दक्षिण और मध्य भाग में तैनात किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। यहां पर पांच जिलों में जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर, दक्षिणी नौसेना कमान को बचाव कार्यों में स्थानीय प्रशासन की सहायता के लिए तैयार किया गया है।

मौसम विभाग ने केरल के पठानमथिट्टा, कोट्टायम,एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।