राहुल के उत्तर-दक्षिण बयान को लेकर कांग्रेस में रार, नाराज नेता कर सकते हैं बड़ा धमाका

0
107
राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ सकती है। उत्तर भारत से जुड़े पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जम्मू पहुंच चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह राहुल गांधी के बयान के विरोध में कोई बयान जारी कर सकते हैं।

बता दें राहुल गांधी ने पिछले दिनों केरल में उत्तर-दक्षिण को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद से पार्टी के ही कई वरिष्ठ नेता नाराज चल रहे हैं। यदि पार्टी से नाराज इन नेताओं द्वारा कोई बयान जारी किया जाता है तो हाल के महीनों में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

जम्मू में एकत्रित नेताओं में गुलाम नबी आजाद, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कपिल सिब्बल, राज बब्बर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मनीष तिवारी भी जम्मू पहुंच सकते हैं। एएनआई के अनुसार, नाम न बताने की शर्त पर एक नेता ने कहा कि यह राहुल गांधी के लिए संदेश होगा। उन्होंने कहा कि हम देश को बताएंगे कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत एक है।

कांग्रेस के असंतुष्ट नेता का तेवर कुछ ज्यादा ही गर्म है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस में जो कुछ हो रहा है, वह पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हुई सहमति का उल्लंघन है। बता दें कि पिछले साल नाराज नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के कामकाज को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी।