लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई आपात बैठक

0
19
पुलिसकर्मियों पर योगी सरकार सख्त

लखीमपुर हिंसा के बाद उपजे हालात का जायजा लेने के लिए और अबतक हुई कार्रवाई की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपात बैठक बुलाई है। बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। बैठक में सीएम योगी ने लखीमपुर घटना और उससे जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब की।

घटना के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अजय मिश्रा के घर पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है।

घटना को लेकर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से यूपी में आजकल घमासान चल रहा है और बीजेपी की सरकार काम कर रही है उसे जनता में काफी आक्रोश है। यह पूरी घटना एक दिन पहले धमकी देकर अंजाम दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारी नेता प्रियंका गांधी के साथ पुलिस का बर्ताव सही नहीं है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की। प्रियंका गांधी को अनजान जगह पर हिरासत में लेकर रखा गया है। इसके साथ-साथ हमारे दो मुख्यमंत्रियों को भी वहां जाने नहीं दिया जा रहा है।

दूसरी तरफ लखीमपुर हिंसा में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। ‌ घटना के बाद लापता पत्रकार का शव बरामद हुआ है। इस घटना में स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पत्रकार रमन कश्यप निघासन क्षेत्र के रहने वाले थे। पत्रकार के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में शव की पुष्टि की है।

पत्रकार के परिजनों ने शव रखकर निघासन चौराहे पर जाम लगाया और सरकार से मांग की कि दोषियों पर कार्रवाई हो और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए।