खुशखबरी: 15 अगस्त से अब मुंबई लोकल ट्रेन में वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले कर सकेंगे सफर

0
19
मुबई लोकल ट्रेन में सफर

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 15 अगस्त से जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, उन्हें लोकल यात्रा की अनुमति दी जाएगी। सूबे में अन्य पाबंदी हटाने का निर्णय आगामी कुछ दिनों में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा कि महाराष्ट्र में 19 लाख लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त से पहले चरण में दोनों डोज लेने वालों को लोकल यात्रा की अनुमति दी जा रही है। जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज ले ली है और 14 दिन पूरे हो गए हैं, उन्हें लोकल ट्रेन में यात्रा का पास दिया जाएगा। इस संबंध में बाद में और भी ढील दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना टीकाकरण तेजी से हो रहा है। केंद्र से कोरोना का टीका मिलने पर जल्द से जल्द प्रदेश में लोगों का टीकाकरण राज्य सरकार करने वाली है। मुख्यमंत्री ने निजी कार्यालयों को समय में विभाजन करने की भी अपील की है, जिससे भीड़ नियंत्रित की जा सके।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य से कोरोना अभी गया नहीं है। फरवरी महीने में लग रहा था कि कोरोना की तीव्रता कम हो गई है लेकिन उसके बाद राज्य में फिर कोरोना की लहर आई और लोगों को इसका सामना करना पड़ा है। इस समय भी कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही कम हुई है, लेकिन देश के कई हिस्सों में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन नागरिकों का संयम व सहयोग भी जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या कम होते ही कुछ लोग जनता को भड़काने का प्रयास करना शुरू कर देते हैं, लेकिन राज्य की जनता जागरूक है, इसी वजह से राज्य में कोरोना नियंत्रित हो सका है। राज्य की जनता की वजह से ही देश में महाराष्ट्र मॉडल की तारीफ की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पूरे दिन सभी कुछ खोल देना चाहते हैं, लेकिन कोरोना का संकट रोंगटे खड़ा कर देने वाला है। इसलिए उन्होंने टास्क फोर्स की सलाह के मुताबिक धीरे-धीरे पाबंदी हटाने का निर्णय लिया है। सभी नागरिक कोरोना नियमावली का पालन करते हुए कोरोना की स्थिति को समझते हुए संयम बनाए रखें।