पंजाब में राजनीतिक उठा-पटक के बीच कैप्टन का इस्तीफा, कहा- मेरा अपमान किया गया, विकल्प खुले हैं

0
16
कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले सीएम पद से इस्‍तीफा दे दिया है। राजभवन पहुंचकर कैप्टन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। राजभवन के बाहर उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने सुबह ही कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी काे अपने इस्‍तीफे की जानकारी दे दी थी।

इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरा अपमान किया गया। सरकार चलाने को लेकर मेरे ऊपर संदेह किया गया। मैं अपने समर्थकों के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति तय करूंगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंपा। उनके साथ उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार, सांसद पत्नी परनीत कौर व अन्य वरिष्ठ सहयोगी भी थे।

राजभवन से बाहर मीडिया से बातचीत में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पिछले दो महीने में यह तीसरी बार होगा कि विधायकों की बैठक होगी। मेरे सरकार चलाने पर संशय पैदा किया गया। मैं अपमानित महसूस कर रहा था और इसी कारण इस्तीफा देने का फैसला किया।