टीएमसी को अधीर रंजन चौधरी ने दिखाया ठेंगा, बोले- ममता को पीएम चेहरा बनाना विपक्ष के लिए सही नहीं

0
21
अधीर रंजन चौधरी

हाल ही में टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री का चेहरा बताने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इससे असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि वह इस बात से सहमत नहीं हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता ने ममता को विपक्ष का पीएम फेस बताया है। ऐसे बयान विपक्ष के अभियान को कमजोर करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के सामने अधीर रंजन चौधरी ने यह बात कही।

गौरतलब है कि इससे पहले टीएमसी ने कहा था कि पीएम मोदी का वैकल्पिक चेहरा बनने में राहुल गांधी विफल रहे हैं। इसलिए पार्टी ने ममता को विपक्ष का नेतृत्व करने का दावेदार बताया था। अधीर रंजन चौधरी टीएमसी के इसी दावे पर जवाब दे रहे थे।

बता दें कि ममता बनर्जी को पीएम चेहरा बनाने को लेकर कांग्रेस ने टीएमसी के दावे पर कोई जवाब नहीं दिया था। तब कांग्रेस की तरफ से कहा गया था कि यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि मोदी का वैकल्पिक चेहरा कौन बनेगा?

पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के बंगाली मुखपत्र जागो बांग्ला ने एक कवर स्टोरी में टीएमसी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय के हवाले से कहा गया था कि राहुल गांधी विफल रहे, ममता वैकल्पिक चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि देश एक वैकल्पिक चेहरे की तलाश कर रहा है।

मुखपत्र में कहा गया, मैं राहुल गांधी को लंबे समय से जानता हूं, लेकिन मुझे कहना होगा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैकल्पिक चेहरे के रूप में उभरने में विफल रहे हैं। लेकिन, ममता बनर्जी एक वैकल्पिक चेहरे के रूप में उभरने में सफल रही हैं।