एलोपैथी पर दिए गए अपने बयान से बाबा रामदेव सुर्खियों में हैं। उनके खिलाफ आईएमए ने 1000 करोड़ का मानहानि नोटिस भी भेजा है। भले ही अपने बयान के लिए बाबा रामदेव ने स्वास्थ्य मंत्री के कहने पर माफी मांग ली हो पर अभी भी आईएमए से बाबा रामदेव का छत्तीस का आंकड़ा है।
अब बाबा रामदेव ने कहा है कि उनकी लड़ाई ड्रग माफिया से है जो 2 रुपये की दवाई को 10 हजार रुपये तक में बेच देते हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि मेरी लड़ाई उन ड्रग माफिया के खिलाफ है जो गैर जरूरी ऑपरेशन करते हैं, गैर जरूरी टेस्ट करते हैं। ये मैं नहीं कहता। मेदांता हॉस्पिटल के हेड डॉक्टर नरेश त्रेहान और एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया भी यही कहते हैं।
उन्होंने कहा कि वह आईएमए के खिलाफ नहीं है। आईएमए को अपनी राजनीति चलानी है, डॉक्टरों के बीच नेतागिरी करनी है तो उनके साथ लड़ाई का कोई सवाल ही नहीं है। आईएमए को वह गंभीरता से नहीं लेते।
बाबा रामदेव ने बातचीत में कहा – मैं किसी विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहता हूं। मैं मॉडर्न मेडिकल साइंस का बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने लाइफ सेविंग ड्रग्स दिए हैं और एडवांस सर्जरी की है। लेकिन 98 फीसदी बीमारियां चाहें वह बीपी हो, शुगर, थाइराइड, अर्थराइटिस हो या फिर फैटी लिवर, इनका इलाज हम योग, आयुर्वेद और नेचुरोपैथी से कर सकते हैं।
जिस बात को लेकर विवाद हुआ था, उसपर बाबा ने कहा कि एलोपैथी पर उनके जिस बयान से विवाद हुआ, वह उनका नहीं था। उन्होंने व्हाट्सएप पर आए एक मैसेज को पढ़ा था।