भारत में टोयोटा का यह मॉडल अब नहीं बिकेगा, जानें कारण

0
19
टोयोटा कार भारत में बंद
इमेज क्रेडिट - TKM

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर सोमवार को कहा कि वह अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी उत्पाद रणनीति में बदलाव करेगी और अपनी मध्यम आकार की सेडान यारिस की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर देगी।

बता दें कि टोयोटा कंपनी ने भारतीय बाजार में मई 2018 में यारिस उतारी थी। इसकी कीमत 8.75 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। यह फोर व्हीलर सेडान, होंडा सिटी, ह्युंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज के सेगमेंट में बाजार में उतारी गई थी।

टोयोटा की इस कार की करीब 19,800 यूनिट्स की थोक बिक्री हुई थी। हालांकि बाजार में इस मॉडल को बेहतर रिस्पॉन्स नहीं मिला।

कंपनी ने यह वजह बताई

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 27 सितंबर, 2021 से भारत में यारिस को बंद करने की घोषणा की है। यह फैसला एडवांस टेक्नीक्स और प्रोडक्ट की पेशकश के जरिए ऑटोमोबाइल मार्केट के ग्राहकों की लगातार बदलती जरुरतों को पूरा करने के लिए कंपनी की उत्पाद रणनीति का हिस्सा है।