अब बच्चों में भी फैलने लगा कोरोना, अमेरिका में 2.50 लाख से ज्यादा बच्चे संक्रमित

0
18
बच्चों में कोरोना

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक और बुरी खबर दुनिया के लिए है। खबर है कि अमेरिका के स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि दोबारा स्कूल खोलने के बाद बच्चों में कोरोना के मामले देखे गए।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह करीब ढाई लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड द चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चों में पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा कोरोना महामारी का असर देखा गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते करीब 2,52,000 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। अमेरिका में कोविड से अब तक कुल 50 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। केवल पिछले महीने की बात की जाए तो 7,50,000 से भी ज्यादा बच्चों में कोरोना संक्रमण देखा गया है।

कोरोना का ये साप्ताहिक आंकड़ा अब जून की तुलना में लगभग 300 गुना अधिक है। उस वक्त एक सप्ताह में सिर्फ 8,400 बच्चे ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में बीते सात सितम्बर को एक दिन में कोरोना के 152,393 मामले दर्ज किए गए जबकि महामारी से 1,499 लोगों की मौत हो गई।