हारेगा कोरोना – पीएम केयर फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की होगी खरीद

0
19
पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पीएम केयर फंड से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद को मंजूरी दी। इसके अलावा पीएम केयर फंड से 500 प्रेशर स्विंग असोर्प्शन (पीएसए) के अतिरिक्त प्लांट भी स्थापित किए जाएंगे। बता दें कि सरकार ने 750 प्लांट को पहले ही मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोविड से जुड़ी सामग्री और ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में पीएम ने इन उपकरणों की शीघ्र खरीदी किए जाने के निर्देश दिए हैं।

पीएसए प्लांट शहरों के जिला मुख्यालयों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करेंगे। 500 नए पीएसए प्लांट को सीएसआईआर और डीआरडीओ की स्वदेशी तकनीक से स्थापित किया जाएगा।

केंद्र सरकार का कहना है कि पीएसए प्लांट न केवल त्वरित जरूरतों को पूरा करने के काम आएंगे बल्कि उनके परिवहन से संबंधित चुनौतियों का भी समाधान करेंगे।