घटती आबादी और बुजुर्ग होती जनसंख्या से परेशान चीन ने बदला नियम, तीन बच्चे की नीति को मंजूरी

0
17
वन चाइल्ड पॉलिसी

चीन घटती आबादी और बुजुर्ग होती जनसंख्या से परेशान हो गया है। इससे निपटने के लिए चीन ने सोमवार को तीन बच्चों की नीति को मंजूरी दे दी। चीन ने सोमवार को घोषणा की कि अब प्रत्येक माता-पिता तीन बच्चे पैदा कर सकेंगे।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे पहले 2016 में चीन ने दशकों पुरानी एक बच्चे की नीति खत्म करके दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दी थी। इसके बावजूद चीन में बच्चों के जन्म में वृद्धि नहीं हुई क्योंकि बच्चों की परवरिश में उच्च लागत के चलते कई जोड़ों ने इस नीति को नहीं अपनाया।

इस महीने की शुरुआत में जनगणना से पता लगा है कि 1950 के दशक के बाद से पिछले दशक के दौरान जनसंख्या सबसे धीमी दर से बढ़ी है। 2020 में महिलाओं ने औसतन 1.3 बच्चों को जन्म दिया है।

बता दें कि चीन वर्तमान में विश्व में सबसे अधिक आबादी वाला देश है। इसके बाद दूसरे स्थान पर भारत है। 1970 के दशक में आबादी की बढ़ती रफ्तार पर काबू पाने के लिए चीन ने वन चाइल्ड पॉलिसी लागू किया था।

चीन की आबादी 2019 की तुलना में 0.53 प्रतिशत बढ़कर 1.41178 अरब हो गई है हालांकि जनसंख्या वृद्धि की यह दर सबसे धीमी है। 2019 में आबादी 1.4 अरब थी। चीन का सबसे ज्यादा आबादी वाले देश का दर्जा अब भी बरकरार है हालांकि अधिकारिक अनुमान के मुताबिक अगले साल तक इस संख्या में गिरावट आ सकती है।