पुरुलिया में ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी, टीएमसी को दिया नया नाम, गुंडागर्दी पर दी नसीहत

0
151
पुरुलिया में मोदी

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर पूर्व टीएमसी नेता और भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के पिता भी मौजूद रहे।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह पवित्र भूमि है। लेकिन यहां तो आज पानी की किल्लत हो गई है। पहले वामपंथियों ने यहां उद्योग धंधे पनपने नहीं दिए। पशुओं को पालने में जो दिक्कत होती है, वह भी मैं जानता हूं। खेती-किसान, उद्योग को अपने हाल पर छोड़कर टीएमसी अपने खेल में लगी है।

इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन लोगों ने पुरुलिया को जल संकट दिया। इन लोगों ने पुरुलिया को पालयन दिया। इन लोगों ने पुरुलिया के गरीबों को भेदभाव भरा शासन दिया। इन लोगों ने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में बनाई है।

टीएमसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि TMC का अर्थ है, ट्रांसफर माय कमीशन, जबकि हम डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर की बात करते हैं। यह उनकी और हमारी सोच में अंतर है। पीएम ने कहा कि यहां पर इस इलाके में टूरिज्म की भरपूर संभावनाएं हैं। यहां हैंडिक्राफ्ट का जबरदस्त क्रेज है, उसे बढ़ावा दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि पुरुलिया की तरह जल संकट देश के अन्य इलाकों में भी हो रहा है, लेकिन जहां बीजेपी को सेवा का मौका मिला है, वहां हमारी सरकारों ने सैंकड़ों किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई और हजारों तलाब बनवाए।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए रामायण के एक किस्से का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये धरती भगवान राम और मां सीता के वनवास की भी साक्षी रही है। यहां अजुध्या पर्वत है, सीता कुंड है और अजुध्या नाम से ग्राम पंचायत है। कहते हैं कि जब मां सीता को प्यास लगी थी, तो राम जी ने जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाल दी थी। आज की विडंबना देखिए कि इसी पुरुलिया में पानी का संकट है।

बंगाल का हर हिस्सा रेल नेटवर्क से जुड़ेगा

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के हर हिस्से को रेलवे और रोड नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। 50,000 करोड़ रुपये की लागत ईस्टर्न रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर काम शुरू भी हो चुका है। 2 मई के बाद यहां बीजेपी सरकार बनेगी तो विकास में तेजी आएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘दीदी, दीदी, दीदी, आज पुरुलिया के लोगों का दीदी को संदेश साफ है। मेरा साथ बोलिये- चूड़ी खेला, चूड़ी खेला, चूड़ी खेला, साथियों, आपकी ये गर्जना बताती है कि दीदी सरकार जाने का काउन डाउन शुरु हो चुका है।’

गुंडागर्दी पर दी नसीहत

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब बंगाल से भ्रष्टाचार के जाने का समय आ गया है। क्या हालत बना दिया है बंगाल का। साथियों आज मुझे वो परिवार आशिर्वाद देने आया है, जिन्होंने दीदी की अत्याचार को सहा है। ये पुरुलिया के वो परिवार हैं जिनके परिवार को फांसी पर लटका दिया गया। खुलेआम धमकी दी गई कि बीजेपी का साथ दोगे तो यही होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि अभी रात ही 24 परगना में बमबाजी हुई। बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया। ये स्थिति ठीक नहीं है। बंगाल में सबकुछ रहते हुए कार्रवाई नहीं होती। लेकिन भाजपा का सरकार बनने के बाद एक-एक को सजा मिलेगी।

युवाओं का हक तुष्टिकरण की भेंट चढ़ा

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि किस तरह यहां के युवाओं का हक तुष्टीकरण के नाम पर किसी और को दे दिया गया। मैं जानता हूं किस तरह ओबीसी समुदाय से आने वाले मेरे अन्य बंधुओं के साथ यहां विश्वासघात किया गया। मां, माटी और मानुष की बात करने वाली दीदी को अगर दलितों, पिछड़ों और वनवासियों के प्रति ममता होती तो वह ऐसा कभी न करतीं।