सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से 5 मजदूरों की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए जांच के आदेश

0
32
सीरम इंस्टीट्यूट में आग

मुंबई। पुणे स्थित भारतीय सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी परिसर में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने इस बात की जानकारी दी। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं।

गुरुवार दोपहर को लगी आग को बुझाने के बाद जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो 5 लोगों की लाश जली हुई हालत मिली। सभी ठेका मजदूर थे और बिजली का काम करने आए थे। सर्च ऑपरेशन के बाद 6 लोगों को बचाया भी गया है।

जिन लोगों की मौत जलने से हुई है उनमें राम शंकर, बिपिन सरोज, सुशील पांडेय, महेंद्र इंगले और प्रतीक पश्ते शामिल हैं। बिपिन सरोज और राम शंकर यूपी के रहने वाले थे। सुशील पांडेय (बिहार के) और महेंद्र इंगले, प्रतीक पश्ते महाराष्ट्र के पुणे के ही रहने वाले थे। सभी की लाश इमारत की ऊपरी मंजिल पर मिली।

अदार पूनावाला ने जताया दुख

इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ट्वीट कर धन्यवाद दिया था। उन्होंने लिखा था, ‘आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद। अब तक सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आग में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई या कोई ज्यादा घायल नहीं हुआ। आग से इमारत के कुछ तल को नुकसान हुआ है।’

हालांकि बाद में जब मृतकों का पता चला तो अदार पूनावाला ने कहा, ‘दुर्भाग्य से कुछ लोगों की जान इस हादसे में गई है। इसका हमें गहरा दुख है। मैं सरकार और लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कोवीशील्ड के प्रोडक्शन को इस हादसे से कोई नुकसान नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमने कई प्रोडक्शन बिल्डिंग तैयार कर रखी हैं।’

घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिये हैं। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार ने आग की जांच के आदेश दिए हैं। मैंने पुणे नगर निगम से घटना के बारे में जानकारी ली है और इस घटना की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण वहां टीके बनाने की प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थानीय प्रशासन से आग को नियंत्रण में लाने को कहा है। उनके कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह पुणे नगर आयुक्त के संपर्क में हैं।