कोरोना का कहर – दिल्ली में स्कूल, कॉलेज बंद, मेट्रो और डीटीसी बसों में भी सख्ती पर हो रहा विचार

0
19
Corona havoc - schools, colleges closed in Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है। इससे पहले दिल्ली में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। मेट्रो और डीटीसी बसों में भी क्षमता से 50 फीसदी यात्रियों को ही सफर की इजाजत देने पर विचार किया जा रहा है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) ने इससे पहले 6 अप्रैल के आदेश में रात को 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया था और जल्द ही दिल्ली में कुछ नई पाबंदियों का ऐलान भी हो सकता है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1.45 लाख मामले सामने आए हैं।

मीडियो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि डीडीएमए ने दिल्ली में कुछ नई पाबंदियों को लेकर चर्चा की है और इसको लेकर जल्द ही आदेश जारी हो सकता है। सभी तरह की सामाजिक, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, एनटरटेनमेंट, अकैडमिक, कल्चरल, धार्मिक, फेस्टिवल से जुड़ी गैदरिंग पर रोक लगाई जा सकती है।

सूत्रों का कहना है कि अब एक नया आदेश जारी हो सकता है, जिसमें अंतिम संस्कार में भाग लेने वालों की संख्या 50 से घटाकर 20 की जा सकती है। साथ ही शादी समारोह के लिए भी लिमिट 50 की जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में भी कैपिसिटी के हिसाब से केवल 50 फीसदी लोग ही सफर कर सके, इस आदेश को सख्ती से लागू करवाया जाएगा।