UP पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान 2020 कर्मियों ने कोरोना से गंवाई जान, मिलेगा 30 लाख का मुआवजा

0
29
UP पंचायत चुनाव ड्यूटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी करने वाले 2020 कर्मियों ने कोरोना संक्रमण की दूसरी के दौरान अपनी जान गंवाई है। राज्य सरकार ने निर्वाचन ड्यूटी की तारीख से 30 दिन तक मृत होने वाले कार्मिकों के परिवार को 30 रुपए की अनुग्रह राशि देने का फैसला किया था।

इससे पहले 19 मई को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने केवल तीन शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत होना माना था। अब शासन ने वेबसाइट पर ऐसे कर्मियों की सूची डाल दी है जिनकी मौत चुनावी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण हो गई थी।

सभी मृत कार्मिकों के परिवारजनों को अनुग्रह राशि के भुगतान के लिए अलग से आदेश जारी होगा। वहीं, कुछ प्रकरण राज्य एडवायजरी बोर्ड आफ कोविड को भेजे गए हैं, उनके भुगतान के संबंध में बाद में निर्देश दिए जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग की निर्वाचन ड्यूटी अवधि कार्मिक के ड्यूटी पर आने व जाने की ही रही है। इसीलिए आयोग ने पहले सिर्फ तीन शिक्षकों की मौत ड्यूटी के दौरान होना माना था। विरोध होने पर सरकार ने अनुकंपा के आधार पर अनुग्रह राशि देने की पात्रता में बदलाव किया।

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में 3092 आवेदनपत्र मिले थे। जिलाधिकारियों ने उनकी पात्रता जांची और 2020 कर्मियों की सूची भेजी है। कार्मिकों के पात्रता अभिलेख और डीएम की संस्तुति पोर्टल पर उपलब्ध है उसे सभी देख सकते हैं। कुछ प्रकरण राज्य एडवायजरी बोर्ड आफ कोविड को भेजे गए हैं, उनकी अनुग्रह राशि का भुगतान के लिए पत्र अलग से भेजा जाएगा।