नई दिल्ली। राशन उपभोक्ताओं के लिए देश में एटीएम खोला गया है। जी हां सही सुना आपने। अब खाद्य आपूर्ति विभाग के डिपो के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ेगा। देश का पहला ‘ग्रेन एटीएम’ गुरुग्राम में पायलट परियोजना के रूप में स्थापित किया गया है।
यह एटीएम मशीन एक बार में पांच से सात मिनट के भीतर 70 किलो तक अनाज निकाल सकती है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब उपभोक्ताओं को खाद्यान्न लेने के लिए सरकारी राशन डिपो के सामने लाइन में नहीं लगना होगा, क्योंकि हरियाणा सरकार उपभोक्ताओं को ‘अनाज एटीएम’ उपलब्ध कराएगी।
प्रदेश सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहला एटीएम ग्रेन गुरुग्राम में स्थापित किया है। यह अनाज एटीएम भी बैंक एटीएम की तरह की काम करेगा। इसमें उपभोक्ता अपना अंगूठा लगाकर यहां से अनाज प्राप्त कर सकेंगे।
चौटाला ने एक बयान में कहा, ‘इस मशीन को स्थापित करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सही मात्रा कम से कम परेशानी के साथ सही लाभार्थी तक पहुंचे।’ उन्होंने कहा कि सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली में पहले की तुलना में अधिक पारदर्शिता आएगी। मशीनें न केवल सरकारी डिपो संचालकों को अनाज वितरण में सहायक साबित होंगी बल्कि इससे डिपो संचालकों का समय भी बचेगा।