सरकार बनते ही गोरखाओं के खिलाफ दर्ज केस होंगे वापस- अमित शाह

0
30
पश्चिम बंगाल की गोरखा जनजाति

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के लिए उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दो मई को ममता बनर्जी की विदाई तय है और पहाड़ पर इसकी खुशी में दिवाली मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद गोरखा लोगों के खिलाफ दर्ज सारे मामले वापस लिए जाएंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गोरखा समुदाय के लोगों को तृणमूल कांग्रेस-माकपा और कांग्रेस की तिकड़ी ने हमेशा जख्म दिए हैं। कई गोरखा समुदाय के नेताओं को जंगल-जंगल भागना पड़ा है। भाजपा की सरकार बनने के बाद गोरखा लोगों के खिलाफ दर्ज सारे मामले वापस लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि गोरखा और भाजपा का गठबंधन हमने नहीं बल्कि भगवान ने बनाया है। गोरखा समुदाय की 11 जातियों को एसटी समुदाय में शामिल करने की बहुप्रतीक्षित मांग रही है। केंद्र में भाजपा की सरकार आई तो हमने कोशिश की, लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसी मीटिंग में नहीं गईं। इसलिए हम नहीं कर सके।

उन्होंने कहा कि बंगाल में अब जब गोरखा समुदाय मिलकर भाजपा की सरकार बनाएंगे तो इस समुदाय की 11 जातियों को एसटी में शामिल किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि चाय बागान के श्रमिकों की समस्याओं का भी स्थाई समाधान उनकी पार्टी की सरकार करेगी।

दार्जिलिंग में पीने की पानी की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर पानी की कमी नहीं। आवश्यकता है तो बेहतर योजना के जरिए घर-घर जल पहुंचाने की और भाजपा की बंगाल सरकार ऐसा करेगी।

अमित शाह ने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज हमने उत्तर बंगाल के लिए तय किया है, जिसमें हिमालयन सर्किट, राजबंशी सर्किट और अन्य तराई क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इससे विश्व भर के पर्यटक आएंगे। इससे गोरखा समुदाय का विकास होगा।