युवाओं को सौगात, अगले महीने फ्री टैबलेट-लैपटॉप बांटेगी योगी सरकार

0
17

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं पर मेहरबान है। योगी सरकार यूपी में युवाओं को फ्री में टैबलेट और लैपटॉप देगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार नवंबर तक युवाओं को फ्री में लैपटॉप बंटेगी। इस योजना की शुरुआत सरकार नवंबर में करेगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा। योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी।

किन युवाओं को मिलेगा फ्री लैपटॉप?

लैपटॉप-स्मार्टफोन या टैबलेट ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुशन, बीटेक, पॉलिटेक्निक, मेडिकल एजुकेशन, पैरा मेडिकल और कौशल विकास मिशन की ट्रेनिंग लेने वाले छात्रों को दिए जाएंगे।

बता दें कि इसी महीने के पहले सप्ताह में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए यूपी कैबिनेट ने नि:शुल्‍क स्मार्टफोन और टैबलेट योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट मुहैया कराएगी। इस योजना पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। जिसमें अब कुछ ही महीनों का वक्त बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक्टिव हैं और चुनाव के मद्देनजर अपने वादों का पिटारा खोल रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फीसदी सीट देने का वादा किया था।