स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े, राज्यों को मिले 30 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन

0
20
कोरोना वैक्सीन की खुराक

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक 30 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक दे चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के मुताबिक, इसमें वेस्टेज खुराक 28,43,40,936 भी शामिल है।

कोरोना के केस फिर से 50 हजार के ऊपर

कोरोना संक्रमण के ताजे आंकड़े की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 54,069 केस सामने आए हैं। इस दौरान 1321 लोगों मौत हुई है। सक्रिय मामलों में भी गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 68,885 लोग ठीक हुए हैं।

देश में अबतक कोरोना से कुल 2 करोड़ 90 लाख 63 हजार 740 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना का कुल आंकड़ा तीन करोड़ के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में अब तक कुल 3 करोड़ 82 हजार 778 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अबतक कुल 3 लाख 91 हजार 981 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

बता दें कि कोरोना वायरस के नए केस आने की संख्या 60 से 50 हजार के बीच फिलहाल चल रही है। भले ही देश में दूसरी लहर का पीक प्वाइंट अब कम हो चुका है लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस ने चिंता बढ़ाई है। डेल्टा प्लस कोरोन वेरिएंट के अबतक देश में 40 मामले सामने आ चुके हैं।