एक अप्रैल से Corona Vaccination का तीसरा चरण शुरू, आम लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह

0
27
शरद कुमार सिन्हा

नई दिल्ली। पूरे देश में आम आदमी खुद को कोरोना सेे मुक्त करने के लिए Corona Vaccination में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। देश में कोविड-19 माहामारी से बचाव के लिए 1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का कार्य शुरू हो चुका है। तीसरे चरण में 45 से ऊपर के सभी लोगों को Corona vaccine दी जा रही है। Covid से बचाव के लिए आम जनता वैक्सीन लगवा रही है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से 88 फीसदी मौतें उन लोगों की हुई हैं जिनकी उम्र संक्रमण के दौरान 45 साल से ऊपर थी। इसे देखते हुए भारत सरकार ने दूसरे चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने का फैसला किया है।

हालांकि पिछले 24 घंटों में आए 81 हजार से ज्‍यादा मामलों ने चिंता पैदा कर दी है। देशभर में वैक्‍सीनेशन का काम भी तेज कर दिया गया है। हर दिन लाखों लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन दी जा रही है। दिल्ली एनसीआर में भी लोग बढ़-चढ़ कर Corona vaccine ले रहे है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में आठ राज्यों में रोज आने वाले कोरोना मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में दर्ज होने वाले 84.61% मामले देश के 8 राज्यों से हैं। ये आठ राज्य हैं: महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश।

एक तरफ जहां देश में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हुआ है और इसकी गति बढ़ाई गई है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना ने भी रफ्तार बढ़ा ली है। पिछले 24 घंटों में आए मामलों के बाद से देश में 6,14,696 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 50 हजार 356 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,15,25,039 हो गई है।