हरिद्वार कुंभ को लेकर हाईकोर्ट ने पलटा सीएम तीरथ का फैसला, अब कोरोना टेस्ट जरूरी

0
35
High court overturns CM Tirath's decision, now corona test is necessary for Haridwar Kumbh

देहरादून। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच हरिद्वार कुंभ पर इसका असर दिखने लगा है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुंभ में आने वाले सभी लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया है।

हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फैसले को पलट दिया है। हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद यह फैसला दिया है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।

कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है यदि वह अपना सर्टिफिकेट दिखाते हैं तो उन्हें छूट मिल सकती है। बाकी सभी लोगों के लिए टेस्ट करवाना और निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा।

बता दें कि उत्तराखंड में इसी महीने कुंभ मेला शुरू हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ में आने के लिए पीसीआर-आरटी रिपोर्ट निगेटिव दिखाना जरूरी किया था। लेकिन नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम के फैसले को पलटते हुए कहा था कि कुंभ में कोई पाबंदी नहीं होगी।