देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 1.45 लाख से ज्यादा नए मरीज

0
18
Corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र के कई शहरों में वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया गया है।

बीते 24 घंटे में कोरोना 1.45 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 794 मरीजों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हुआ है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित देश के एक दर्जन राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण का मामला 10 लाख की संख्या को पार कर गए हैं। देश में कोरोना संक्रमण का 47 फीसदी मामला पिछले 10 दिनों में आया है। पिछले साल सितंबर के बाद यह पहली बार है जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या इतनी हुई है।

कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1,45,384 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 77, 567 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि कोरोना से करीब 794 लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का फैसला लिया है। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन को लागू कर दिया है।

10 राज्यों में तेजी से बढ़ रहे मामले

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, और राजस्थान में कोरोना के रोजाना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में सामने आये संक्रमण के नये मामलों में से 83.29 प्रतिशत मामले इन 10 राज्यों से हैं।