अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद पिछले कई दिनों से सरकार के गठन को लेकर जारी कयास मंगलवार देर शाम विराम लग गया। तालिबान ने मुल्ला हसन अखुंद के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनाये जाने का ऐलान किया। बता दें कि अखुंद संयुक्त राष्ट्र में आतंकी सूची में शामिल है।
गृह मंत्री बनाये गए सिराजुद्दीन हक्कानी की गिरफ्तारी के लिए अमेरिका ने पांच मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद सरकार के मुखिया होंगे।
कई धड़ों में विवाद
बता दें कि सरकार की कमान को लेकर तालिबान के दोहा गुट, कंधार गुट और आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के बीच विवाद की खबरें थीं। पिछले दिनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद के काबुल दौरे के दौरान मुल्ला हसन अखुंद के नाम पर सहमति बनी थी।
तालिबानी अंतरिम सरकार की सूची
- उप प्रधानमंत्री – मुल्ला बरादर
- गृह मंत्री – सिराजुद्दीन हक्कानी
- रक्षा मंत्री – मौलवी मोहम्मद याकूब
- विदेश मंत्री – मौलवी आमिर खान मुतक्की
- सेना प्रमुख – मुल्ला फजल अखुंदजादा सेना प्रमुख
- डिप्टी चीफ ऑफ इंटेलिजेंस – मुल्ला ताज मीर जवाद
- नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी के प्रमुख – मुल्ला अब्दुल हक वासिक
- शरणार्थी मामलों के मंत्री – खलीलउर्रहमान हक्कानी