अफगानिस्तान में सरकार बनते ही शुरू हुई तालिबान की तानाशाही, पांच पत्रकार को किया गिरफ्तार

0
13
मुल्ला बरादर

अफगानिस्तान में नई सरकार के ऐलान के बाद तालिबान का असली चेहरी सामने आने लगा है। बुधवार को तालिबान ने काबुल में एक दैनिक समाचार पत्र एटिलाट्रोज के पांच पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की जानकारी एटिलाट्रोज के एडिटर इन चीफ जकी दरियाबी ने दी है।

टोलो न्यूज ने ट्वीट किया, ‘काबुल के एक दैनिक समाचार पत्र एटिलाट्रोज के पांच पत्रकारों को तालिबान ने गिरफ्तार किया है। समाचर पत्र के एडिटर इन चीफ जकी दरयाबी ने बुधवार को बताया।’ बता दें कि इससे पहले काबुल पर कब्जा जमाने के बाद और नई सरकार के गठन से पहले तालिबान ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से वादा किया था कि वह पत्रकारों के अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करेगा।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक समूह ने सभी देशों से अफगान पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान किया था, जिनको युद्धग्रस्त देश में जान का खतरा रहता है और उत्पीड़न का सामना करते हैं।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेष प्रक्रियाओं ने संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के हवाले से कहा, ‘पत्रकार और मीडियाकर्मी, विशेष रूप से महिलाएं, तालिबान की ओर से अफगानिस्तान के राजनीतिक अधिग्रहण के बाद जोखिमों का सामना कर रही हैं।’

बता दें कि तालिबान की नई सरकार में हक्कानी नेटवर्क का दबदबा है। सरकार में ऐसे कई चेहरे हैं जो अमेरिका के नेतृत्व वाले सेना के खिलाफ 20 साल से लड़ाई की देखरेख कर रहे थे। नई सरकार में मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री बनाया गया है। वहीं पीएम के प्रबल दावेदार अब्दुल गनी बरादर को उप प्रधानमंत्री बनाया गया है।