मेलबर्न। न्यूजीलैंड क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स की तबीयत खराब हो गई है। वे ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं। न्यूजीलैंड मीडिया ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 51 वर्षीय क्रेन्स दिल की समस्या से पीड़ित हैं। कई ऑपरेशन हो चुके हैं लेकिन उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पिछले हफ्ते कैनबरा में उनके दिल की मुख्य धमनी की अंदरुनी परत फट गई थी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड क्रन्स के निजता के अधिकार का सम्मान करता है और स्थिति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के संघ ने इसे लेकर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
बता दें कि क्रेन्स ने 1989 से 2006 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेल चुके हैं। वे अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक थे।
फिक्सिंग का भी लग चुका है आरोप
बता दें कि क्रिस क्रेन्स पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगा था। यह आरोप 2008 में बंद हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) में चंडीगढ़ लायंस के कप्तान रहते वक्त लगा था। उन्होंने किसी भी गलत काम से इन्कार कर दिया और कानूनी लड़ाई भी लड़ी। इसके चलते उनकी माली हालत काफी खराब हो गई थी।