नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को इस महीने होने वाले पर्व और त्योहारों पर सतर्कता बरतने को कहा है। कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नजर रखने के लिए कहा है और सख्त कदम उठाने को कहा है।
इस संबंध में बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी में कहा है कि कुछ राज्यों में बीते दिनों त्योहारों पर हुई लापरवाही के कारण कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। लिहाज़ा इस पर नज़र रखने की जरूरत है। उन्होंने आने वाले त्योहारों में राज्यों को भीड़ न इक्कठा होने देने की सलाह दी है और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के मामले नियंत्रण में हैं, लेकिन अगर ढिलाई बरती गई तो स्थिति बिगड़ सकती है। इसलिए तीज, गणेश पूजा, मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी पर राज्यों को खास ऐतिहात बरतने की जरूरत है और कुछ कड़े कदम उठाने की भी जरूरत है।