नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में बारिश और बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, “पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”
एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में बारिश और बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”
इससे पहले प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य के कुछ हिस्सों में बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण आई बाढ़ की स्थिति पर बात की। प्रधानमंत्री ने स्थिति को कम करने में मदद करने के लिए केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बात की और स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश के भारी बारिश तथा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सहायता के लिए राज्य सरकार के साथ निकटतापूर्वक काम कर रही है।