लालकिला हिंसा का दूसरा आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

0
91
इकबाल सिंह
लालकिला हिंसा का आरोपी इकबाल सिंह

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में हुई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लालकिला परिसर में हिंसा हुई। लालकिला पर एक धार्मिक ध्वज फहराये जाने के मामले में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को पुलिस ने मंगलवार को करनाल से गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में अब दूसरी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक, इकबाल सिंह को स्पेशल सेल ने मंगलवार को रात में पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50000 रुपए का इनाम रखा था।

बता दें कि किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली थी। रैली में कुछ गलत रास्ते पर चले गए थे और प्रदर्शनकारियों ने लालकिला की प्राचीर पर एक धार्मिक ध्वज पहरा दिया था। रैली में दिल्ली में कई जगहों पर हिंसा भी हुई थी। आईटीओ पर एक किसान की मौत हुई थी।

पुलिस ने जिन लोगों को अबतक लालकिला में धार्मिक ध्वज फहराने और रैली में हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया हैं उनमें घटना के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू अलावा सुरजीत उर्फ दीपू (26), सतवीर सिंह उर्फ सचिन (32), संदीप सिंह (30), देवेंद्र सिंह (35) और रवि कुमार (24) शामिल है।