दिल्ली में बच्ची से दुष्कर्म मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
संबित पात्रा ने कहा कि हम आज भाजपा की ओर से राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो से निवेदन करूंगा कि राहुल गांधी द्वारा जिस प्रकार से पॉक्सो एक्ट की धारा 23 और जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन एक्ट की धारा 74 का उल्लंघन किया गया है, एनसीपीसीआर उसका संज्ञान लें और राहुल गांधी को नोटिस जारी करे।
राहुल गांधी और केजरीवाल पर निम्न स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘दिल्ली में नांगल में एक छोटी-सी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ, हम इसकी घोर निंदा करते हैं। कानून-व्यवस्था इस पर सजग होकर काम कर रही है और चार से ज़्यादा लोग गिरफ़्तार हो गए हैं। दुष्कर्म में राजनीति करने की कोशिश राजनीति का सबसे निम्न स्तर होता है।’
संबित पात्रा ने कहा कि दुष्कर्म जैसी घटनाओं को राजनीति से दूर रखना चाहिए। किसी राज्य के दुष्कर्म के विषय में चिंता व्यक्त करना और किसी राज्य के दुष्कर्म के मामले में चिंता प्रकट नहीं करना, ये देखते हुए कि किस राज्य में किसकी सरकार है ये भी अपने आप में एक जघन्य अपराध है।
उन्होंने कहा कि कल राहुल गांधी जी ने ट्वीट किया कि दलित की बेटी हिंदुस्तान की बेटी है। इसमें कोई दो मत नहीं है। उसे न्याय मिलना ही चाहिए। लेकिन क्या राजस्थान की दलित बेटी, छत्तीसगढ़ की दलित बेटी और पंजाब की दलित बेटी, जिसके साथ जघन्य अपराध होता है, क्या ये हिंदुस्तान की बेटियां नहीं हैं?
बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के कैंट इलाके में 9 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा भी की है।